जैश-ए-मोहम्मद का खतरा बढ़ा, आतंकी मसूद ने दिए खतरनाक इशारे; कहा - हजारों सुसाइड बॉम्बर...
Masood Azhar Threat: पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर का एक नया ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत को धमकी देते हुए हजारों फिदायीन (सुसाइड बॉम्बर) होने का दावा कर रहा है। यह ऑडियो ऐसे समय में वायरल हो रहा है, जब पाकिस्तान आतंकवाद पर अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना कर रहा है। , इस ऑडियो में अपने संगठन की ताकत का बखान कर रहा है और भारत में घुसपैठ की धमकी दे रहा है। बता दें, मसूद अजहर, जो 2001के संसद हमले, 2016के पठानकोट हमले और 2019के पुलवामा सुसाइड बॉम्बिंग का मास्टरमाइंड है।
मसूद अजहर ऑडियो और दावा
JeM के सरगना मसूद अजहर का एक नया ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह कहता है 'ये एक नहीं, दो नहीं, 100नहीं, ये 1000भी नहीं, अगर पूरी तादाद बता दूं, कल दुनिया की मीडिया पर शोर मच जाएगा....' वह दावा करता है कि उसके हजारों फिदायीन भारत में घुसपैठ करने और शहादत के लिए बेताब हैं। अजहर का कहना है कि ये सुसाइड बॉम्बर इतने प्रेरित हैं कि वे उसे बार-बार भारत भेजने की अनुमति मांग रहे हैं। यह दावा उसके पहले के बयानों से मेल खाता है, जहां उसने 30,000कैडर और 10,000फिदायीन होने की बात कही थी। ऑडियो बहावलपुर की एक मस्जिद में बजाए जाने की बात कही जा रही है, जहां अजहर ने जिहाद के लिए फंडिंग और मुजाहिदीन की जरूरत पर जोर दिया।
महिलाओं की नई जिहादी ब्रिगेड
मसूद अजहर ने हाल के महीनों में एक नई महिलाओं की जिहादी ब्रिगेड 'जमात-उल-मुमिनात' का ऐलान किया है, जिसमें 5,000 महिलाओं को भर्ती किया गया है। यह ब्रिगेड पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में सक्रिय है और महिला सुसाइड बॉम्बर तैयार करने पर फोकस कर रही है। अजहर का यह कदम पाकिस्तान की आतंकवादी रणनीति में बदलाव दर्शाता है, जहां अब लोन वुल्फ और सुसाइड अटैक्स पर जोर दिया जा रहा है, क्योंकि पारंपरिक घुसपैठ के रास्ते बंद हो चुके हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply