सिंगर प्रकृति कक्कड़ की शादी के जश्न शुरू, राजस्थान के किले में होगा खास विवाह समारोह
Prakriti Kakar Wedding: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर प्रकृति कक्कड़, जिन्हें फिल्म मुबारकां के सुपरहिट गाने ‘हवा हवा’ के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपनी शादी के जश्न की शुरुआत कर दी है। हाल ही में उन्होंने अपनी जुड़वां बहन सुकृति कक्कड़ के साथ बेंगलुरु में अंतरराष्ट्रीय सिंगर एकॉन के कॉन्सर्ट में ओपनिंग परफॉर्मेंस दी थी। अब प्रकृति अपनी जिंदगी के नए अध्याय की तैयारियों में जुटी हैं, जो पूरे दो हफ्तों तक चलेंगी।
दो हफ्तों का होगा जश्न
प्रकृति कक्कड़ ने अपनी शादी को लेकर बताया कि विवाह समारोह जयपुर के पास स्थित फोर्ट बरवाड़ा में होगा। ये एक बेहद निजी और करीबी लोगों के बीच होने वाला कार्यक्रम रहेगा। इसके बाद दिल्ली में परिवार और दोस्तों के साथ शादी से जुड़े समारोह आयोजित किए जाएंगे। वहीं, मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन रखा जाएगा, जिसमें म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग और उनके करियर का हिस्सा रहे सभी साथी शामिल होंगे। प्रकृति ने कहा कि यह दो हफ्तों का जश्न होगा, जो पूरी तरह से मस्ती और खुशियों से भरा रहेगा।
माता-पिता को मनाना रहा थोड़ा
शादी की जगह चुनने के बारे में प्रकृति ने बताया कि पिछले साल न्यू ईयर पर वह अपने होने वाले पति विनय के साथ उदयपुर घूमने गई थीं। इसी दौरान दोनों ने तय किया कि वे राजस्थान के किसी किले या महल में शादी करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मेरी बचपन की ख्वाहिश थी। माता-पिता को मनाना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन हम अपने फैसले को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे।
खुद स्टाइल किया आउटफिट्स
शादी के दिन की तैयारियों को लेकर प्रकृति ने कहा कि अब शादी में कुछ दिन बचे हैं। आमतौर पर वह ज्वेलरी और कपड़ों को लेकर जल्दी फैसला ले लेती हैं, लेकिन इस बार शादी के लुक्स को लेकर काफी सोच-विचार करना पड़ा। अब उन्होंने अपना लहंगा फाइनल कर लिया है और उसकी फिटिंग भी पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पूरी तैयारी का अनुभव काफी मजेदार रहा है। प्रकृति ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने होने वाले पति विनय के ज्यादातर आउटफिट्स खुद स्टाइल किए हैं। उन्होंने कहा कि विनय बेहद शांत और रिलैक्स रहने वाले दूल्हे हैं।
शादी के जश्न की शुरुआत हुई खास
शादी के जश्न की शुरुआत एक खास सरप्राइज बैचलर पार्टी से हुई। प्रकृति की बहनें सुकृति और आकृति, साथ ही उनकी करीबी दोस्त, कुल 12 लोग पवना झील के पास स्थित एक खूबसूरत विला में पहुंचे। वहां खेल, आर्ट एक्टिविटीज, टी-शर्ट्स और गुब्बारों सहित हर चीज को प्रकृति की तस्वीरों से सजाया गया था। प्रकृति ने कहा कि उनकी बहनें दुनिया की सबसे अच्छी मेड ऑफ ऑनर हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply