WEATHER UPDATE: शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
WEATHER UPDATE: राजधानी दिल्ली की जनता पर ठंड की जबरदस्त मार रही है। ठंडी हवाओं के बीच मंगलवार की सुबह काफी ठंडी रही। लेकिन तापमान में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है। दिल्ली के न्यूनतम तापमान 7डिग्री दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री मापा गया। वहीं ठंडी हवाओं की वजह से पूरे उतर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठिठुरन की स्थिती बनी हुई है। साथ ही कई राज्यों में ठंड के साथ कोहरे की मार भी पड़ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों काफी घना कोहरा देखा जा सकता है। इन इलाकों में कोहरे साथ ठंडा का भी अटैक पड़ने वाला है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी 24घंटों तक उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरा छा सकता है
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। IMDने यह भी भविष्यवाणी की है कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, नए साल के पहले दिन पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी में होने की संभावना है। साल के पहले दिन हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी हो सकती है। मौसम ने तीन जनवरी तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना जताई है. बताया है कि इस बारिश की वजह से ठंड के साथ गलन बढ़ सकती है। तमिलनाडु और केरल में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई है।
Leave a Reply