मोंथा तूफान का कहर अभी भी जारी...इन जिलों में होगी तूफानी बारिश, जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
Weather News: मोंथा तूफान के बाद भी इसका असर यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। वहीं, दिल्ली में तीन दिनों से धूप देखने के लिए लोग तरस गए हैं। सर्दी का भी एहसास अब दिन में भी होने लगा है। वहीं, दूसरी तरफ प्रदूषण की मार भी लोगों को झेलनी पड़ रही है। वहीं उत्तर भारत में बारिश की वजह से पारा लगातार गिर रहा है। आज अक्टूबर का आखिरी दिन है और देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में बहुत तेज बारिश की चेतावनी दी है, खासकर निचले इलाकों में इस दौरान बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है।
दिल्ली का तापमान
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। साथ ही दिन में बादल छाये रहेंगे। हालांकि बारिश का कोई अनुमान मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए नहीं जताया है। वहीं 1 नवंबर से मौसम साफ रहेगा। ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली वालों को आगाह कर दिया है। 1 से 3 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सुबह के समय धुंध छाई रह सकती है।
यूपी और बिहार का मौसम
मोंथा का असर उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। पूर्वी यूपी में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। 30 अक्टूबर को कानपुर, लखनऊ, उन्नाव समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर पूर्वी हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश का ये सिलसिला आज यानी कि 31 अक्टूबर को भी जारी रहेगा। वहीं, बिहार में भी मोंथा तूफान का असर देखने को मिल रहा है। अगले 48 घंटों तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों के तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। IMD के अनुसार, बिहार के कुछ हिस्सों में 31 अक्टूबर को गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply