CBSE Result 2025: CBSE 10वीं बोर्ड में 93.66 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास, जिला-वाइज प्रदर्शन में त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा सबसे आगे

CBSE 10th Result 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने मंगलवार 13मई को कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। इस साल CBSE कक्षा 10की परीक्षा के लिए कुल 23,85,079छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। जिसमें से कुल 23,71,939छात्र परीक्षा में शामिल हुए। उनमें से कुल 22,21,636छात्र सफलतापूर्वक पास हुए। यानी इस साल 93.66 % बच्चे पास हुए हैं। इस साल त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा ने संयुक्त रूप से 99.79%पास प्रतिशत के साथ शीर्ष प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों के रूप में स्थान हासिल किया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
बता दें, CBSE ने 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15फरवरी से 18मार्च तक 7,800से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि, और एडमिट कार्ड आईडी का उपयोग करके परिणाम देख सकते हैं।
शीर्ष प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र
त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा: दोनों ने 99.79%पासिंग प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया।
बेंगलुरु: 98.90%पासिंग प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान
चेन्नई: 98.71%पासिंग प्रतिशत के साथ चौथा स्थान
पुणे: 96.54%पासिंग प्रतिशत के साथ पांचवां स्थान
संस्थानों का प्रदर्शन
जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV): 99.49%बच्चे पास
केंद्रिय विद्यालय (KV): 99.45%बच्चे पास
निजी स्कूल: 94.17%पास बच्चे पास
सरकारी स्कूल: 89.26%बच्चे पास
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं।
2. फिर CBSE Class 10 Result 2025लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि, और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
4. डिटेल्स दर्ज करने के बाद आपका मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
5. आखिर में मार्कशीट का प्रिंट निकाल लें।
इसके अलावा SMS के जरिए भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। इसके लिए CBSE10 <रोल नंबर> <स्कूल नंबर> <सेंटर नंबर> टाइप करें और 7738299899 पर भेज दें।
Leave a Reply