उम्र 23 साल और 16 केस दर्ज...कौन है वांटेड अपराधी कादिर? जिसे पकड़ने गई पुलिस पर चली अंधाधुंध गोलियां
Who Is Wanted Criminal Mohammad Qadir: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में नोएडा पुलिस की एक टीम पर वांटेड आरोपी को पकड़ने के दौरान भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में पथराव और फायरिंग के बीच एक सिपाही की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि दो से तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। हिस्ट्रीशीटर और वांटेड आरोपी का नाम मोहम्मद कादिर है। जो इस घटना के बाद से फरार है। बता दें, कादिर लूट, गैंगस्टर एक्ट और चोरी के 16 मामलों में वांछित है।
कौन है मोहम्मद कादिर?
23 साल का मोहम्मद कादिर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा क्षेत्र में सक्रिय एक कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और अन्य गंभीर अपराधों के 16 मामले दर्ज हैं। वह विशेष रूप से गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में रहता है और दिल्ली-NCR में अपने आपराधिक नेटवर्क के लिए जाना जाता है। कादिर पर आरोप है कि उसने लूट की कमाई से नाहल गांव में एक आलीशान तीन मंजिला मकान बनाया है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला यूपी के गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का है। जहां नोएडा पुलिस की एक विशेष टीम को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर और वांटेड अपराधी मोहम्मद कादिर नाहल गांव में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार देर रात गांव में छापेमारी की। लेकिन जैसे ही पुलिस ने कादिर को हिरासत में लिया, स्थानीय लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया। देखते-ही-देखते स्थिति बिगड़ने लगी और भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस फायरिंग में सिपाही सौरभ के सिर में गोली लगी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, अन्य घायल पुलिसकर्मियों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन
इस मामले में नोएडा के डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि यह हमला सुनियोजित लगता है। पुलिस अब कादिर और उसके साथियों की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटना के बाद गाजियाबाद और नोएडा पुलिस ने संयुक्त रूप से नाहल गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिए हैं। डीसीपी तिवारी ने आगे कहा 'सिपाही सौरभ की शहादत बेकार नहीं जाएगी। हम हर हाल में कादिर और उसके साथियों को गिरफ्तार करेंगे।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply