झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर पथराव, यात्रियों में हड़कंप!
Stone pelting On Train in Jhansi: उत्तर प्रदेश में झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ ने हमले की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर हमला किया गया है। हमलावरों ने ट्रेन पर तोड़फोड़ करने के साथ पथराव भी किया।
ये घटना झांसी मंडल के हरपालपुर स्टेशन के पास हुआ था। जहां वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नंबर 11801 पर पथराव हुआ है। इस दौरान बोगी मे सवार यात्री दहशत में आ गए। उपद्रियों ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की साथ ही ट्रेन के गेट और खिड़कियां तक तोड़ डाली। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन लोगों को पहचाने का काम किया जा रहा है।
स्टेशन पर मौजूद भीड़ ने किया पथराव
जानकारी के अनुसार, हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज जाने के लिए मौजूद थे। लेकिन ट्रेन के अंदर मौजूद लोगों ने ट्रेन का गेट नहीं खोला जा रहा था। जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद भीड़ भड़क उठी और पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी गई। यात्रियों के मुताबिक, अचानक स्टेशन में मौजूद भीड़ ने पथराव और हमला कर दिया। ट्रेन के अंदर महिलाएं बच्चे सभी मौजूद थे जो महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
आरोपियों की तालाश में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, जब हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन रूकी तो करीब 8 से 10 लोगों मुंह पर कपड़ा बांध कर ट्रेन पर पथऱाव कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इन सभी लोगों की तालाश में जुट गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply