यूपी STF ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, सहारनपुर और बुलंदशहर में 2 वॉन्टेड बदमाश ढेर
UP STF Encounter: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चल रही सख्त मुहिम के तहत पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 24घंटों में सहारनपुर और बुलंदशहर में अलग-अलग मुठभेड़ों में दो वांछित इनामी बदमाश मारे गए। इनमें एक पर 1लाख रुपये और दूसरे पर 50हजार रुपये का इनाम घोषित था। दोनों के खिलाफ हत्या, लूट और डकैती जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर में बदमाश पीटर का एनकाउंटर
पहली घटना बुलंदशहर की है, जहां देहात कोतवाली और गुलावठी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने स्याना रोड पर जसनावली के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई गोलीबारी में 50हजार रुपये के इनामी बदमाश आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर (मेरठ का रहने वाला) मारा गया। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जुबैर पर मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर समेत कई जिलों में लूट, डकैती और अन्य अपराधों के मामले दर्ज थे। इस दौरान पुलिस को बदमाश के पास से अवैध हथियार और कारतूस मिले हैं।
सहारनपुर में बदमाश सिराज अहमद का एनकाउंटर
तो वहीं, दूसरी मुठभेड़ सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में हुई। STF मुख्यालय की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर जिले से हत्या के मामले में वांछित 1लाख रुपये के इनामी बदमाश सिराज अहमद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से आ रहा है। टीम ने इलाके में घेराबंदी की, लेकिन सिराज ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
सिराज पर हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) समेत करीब 30 संगीन मुकदमे दर्ज थे। वह सुल्तानपुर के एक चर्चित अधिवक्ता हत्याकांड में मुख्य आरोपी था और लंबे समय से फरार चल रहा था। STF ने सिराज के पास से दो पिस्तौल (.30 और .32 बोर), भारी मात्रा में जिंदा व खाली कारतूस, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply