असम में पीएम मोदी ने कांग्रेस को बनाया निशाना, बोले- घुसपैठियों का समर्थन करती है पार्टी
PM Modi in Assam: असम में पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार, 21 दिसंबर को नमरूप में नई अमोनिया‑यूरिया फर्टिलाइजर परियोजना का भूमिपूजन में शामिल हुए। इसके बाद कांग्रेस पर तीखा हमला सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा असम और उत्तर‑पूर्व के विकास का विरोध किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने असम के महान कलाकार भूपेन हजारिका का उस समय अपमान किया था, जब बीजेपी सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने असम के नागांव जिले में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के फैसले का भी विरोध किया।
कांग्रेस ने किया घुसपैठियों को सपोर्ट- पीएम मोदी
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को असम के लोगों से कोई लगाव नहीं है, बल्कि वह अवैध घुसपैठियों के प्रति झुकी हुई है। कांग्रेस ने उन घुसपैठियों को सपोर्ट किया जिन्होंने असम की डेमोग्राफी को नुकसान पहुंचाया, क्योंकि वही उनका वोट बैंक है। बीजेपी ने हमेशा असम के लोगों के अधिकारों की रक्षा की है।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पहले किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती थीं, जो काम कांग्रेस को उस समय करना था, उसने नहीं किया। इसलिए मुझे एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ रही है।
पीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इससे पहले प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी के पश्चिम बोरागांव स्थित शहीद स्मारक क्षेत्र में असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने छह साल लंबे आंदोलन के पहले शहीद खर्गेश्वर तालुकदार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और शहीद गैलरी का दौरा किया, जहां सभी 860 शहीदों की प्रतिमाएं स्थापित की गई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply