एलन मस्क बने 700 अरब डॉलर से ज्यादा नेट वर्थ वाले शख्स, दुनियाभर में रचा इतिहास
Elon Musk Net Worth: दुनिया के मशहूर उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक नया इतिहास रच दिया है। वह 700 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये उछाल अमेरिका की एक अदालत के फैसले के बाद आया है, जिसमें टेस्ला से जुड़े उनके बड़े मुआवजा पैकेज को फिर से बहाल कर दिया गया।
कोर्ट ने दिया ये फैसला
दरअसल, पिछले हफ्ते डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने एलन मस्क के 2018 के स्टॉक ऑप्शन आधारित वेतन पैकेज को दोबारा मंजूरी दे दी। इससे पहले एक निचली अदालत ने इस पैकेज को रद्द कर दिया था और इसे अविश्वसनीय बताया था, लेकिन अब हाई कोर्ट ने उस फैसले को गलत और अनुचित करार देते हुए पलट दिया। इस फैसले के बाद मस्क की कुल संपत्ति करीब 749 अरब डॉलर आंकी गई है। बहाल किए गए स्टॉक ऑप्शन की मौजूदा कीमत लगभग 139 अरब डॉलर बताई जा रही है, जबकि जब यह पैकेज पहली बार मंजूर हुआ था, तब इसकी वैल्यू करीब 56 अरब डॉलर थी। यानी कुछ ही सालों में इसकी कीमत कई गुना बढ़ गई।
एलन मस्क की नेटवर्थ
इससे पहले इसी हफ्ते एलन मस्क की नेटवर्थ पहली बार 600 अरब डॉलर के पार पहुंची थी। इसकी वजह स्पेसएक्स को लेकर आई खबरें थीं, जिनमें कहा गया कि मस्क की स्पेस कंपनी भविष्य में आईपीओ ला सकती है। अगर ऐसा होता है, तो उनकी संपत्ति और भी तेजी से बढ़ सकती है। नवंबर में टेस्ला के शेयरधारकों ने एलन मस्क के लिए एक नए मुआवजा पैकेज को भी मंजूरी दी थी, जिसकी अनुमानित कीमत 1 ट्रिलियन डॉलर बताई जा रही है। ये अब तक का कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा एग्जीक्यूटिव पे पैकेज माना जा रहा है।
कई कंपनियों के मालिक हैं एलन मस्क
निवेशकों का मानना है कि एलन मस्क टेस्ला को सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स में भी बड़ी ताकत बनाना चाहते हैं। टेस्ला के अलावा मस्क स्पेसएक्स के संस्थापक और सीईओ हैं, जो रियूजेबल रॉकेट और स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही एलन मस्क न्यूरालिंक, द बोरिंग कंपनी, एक्स कॉर्प (ट्विटर) और xAI जैसी कई बड़ी कंपनियों का भी नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी बढ़ती दौलत और बड़े फैसले उन्हें दुनिया का सबसे ताकतवर कारोबारी बना रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply