ट्रेन में इस दिन से यात्रा करना होगा महंगा, भारतीय रेलवे ने बढ़ाया टिकट के दाम
Train Ticket Price: भारत जैसे देश में लोग ट्रेन में सफर करना ज्यादा पसंद क्योंकि ये सुविधाजनक और सस्ता होता है, लेकिन अब ये खबर आ रही है कि ट्रेन के टिकट का दाम महंगा होने वाला है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने मेल-एक्सप्रेस के टिकट के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। रेलवे की ओर से किराये में ये बढ़ोतरी 26 दिसंबर, 2025 से लागू कर दी जाएगी। खासतौर पर ट्रेन के माध्यम लंबी दूरी का सफर तय करने वाले यात्रियों को अब सफर के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना होगा।
कितना बढ़ेगा किराया
रेलवे ने 26 दिसंबर से लागू होने वाले नए किराये के स्ट्रक्चर की घोषणा कर दी है। इसमें ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम की रेल यात्रा पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया गया है। यानी इसके लिए किराये में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिए ऑर्डिनरी क्लास में 1 पैसे प्रति किलोमीटर और मेल या एक्सप्रेस नॉन-AC और AC क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराये में बढ़ोतरी लागू की जाएगी।
भारतीय रेलवे की बढ़ेगी कमाई
भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन किराए में की गई इस बढ़ोतरी से उसे अच्छी खासी कमाई होने वाली है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि इस बदलाव के जरिए उसे करीब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने की उम्मीद है। ट्रेन टिकट प्राइस में इस चेंज के तहत अब अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की यात्रा नॉन-AC ट्रेन के जरिए करता है, तो उसे फिलहाल वर्तमान टिकट प्राइस की तुलना में 10 रुपये ज्यादा देने होंगे।
दिल्ली से मुंबई जाना होगा महंगा
रेलवे द्वारा तय किए गए हिसाब से टिकट के दाम में बढ़ोतरी के हिसाब से अब दिल्ली से मुबई के ट्रेन के सफर के लिए किराये में इजाफे का कैलकुलेशन करें तो दिल्ली से मुंबई की रेल लाइन से दूरी लगभग 1386 किलोमीटर है और अब तक CSMT राजधानी एक्सप्रेस में 3AC का किराया 3180 रुपये है, इसमें 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से की गई बढ़ोतरी के बाद किराये में करीब 27 रुपये का इजाफा होगा और ट्रेन टिकट बढ़कर 3207 रुपये हो जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply