PM Modi in UP: लखनऊ में पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का किया शुभारंभ, कहा- पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मांग रही है
PM Modi in UP: उत्तर प्रदेशके लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज हजारों योजनाओं पर काम शुरू हो रहा है। ये जो फैक्ट्रियां, उद्योग लग रहे हैं, ये उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने वाले हैं। मैं सभी निवेशकों और विशेषकर उत्तर प्रदेश के सभी युवाओं को विशेष रूप से बधाई देता हूं। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को 7 साल हो गए हैं। बीते 7 वर्षों में प्रदेश में रेड कार्पेट कल्चर बन गया है।
पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मांग रही है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि "आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है लेकिन आज पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मांग रही है। अक्सर हमने देखा है कि चुनाव के नजदीक लोग नए निवेश से बचते हैं लेकिन भारत ने यह धारणा भी तोड़ दी है। आज दुनिया भर के निवेशकों को भारत में सरकार की पॉलिसी की स्थिरता पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि .पहले की सरकारों में लोगों को अपने ही लाभ पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी। अब हमारी सरकार खुद गरीब के दरवाजे तक जा रही है। यह मोदी की गारंटी है कि जब तक हर लाभार्थी को उसका हक नहीं मिल जाता तब तक हमारी सरकार शांत नहीं बैठेगी।
यहां बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 2025 में कुंभ मेले का आयोजन होने वाला है, यह उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। आने वाले समय में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में यहां बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। हमारा प्रयास है कि हमारी जो ताकत है उसे आधुनिकता के साथ जोड़ें और सशक्त करें।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply