Union Budget: साल 2026 का बजट रविवार को होगा पेश? सरकार ने दिए ये संकेत
Union Budget 2026: हर साल भारत का वित्त मंत्री 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करते हैं और ये परंपरा 2017 से जारी है। इसके पहले बजट फरवरी के आखिरी दिन पेश किया जाता था, लेकिन इस साल, 1 फरवरी 2026 रविवार को पड़ रहा है, जिससे ये सवाल उठ रहा है कि क्या इस दिन बजट पेश किया जाएगा या इसे अगले दिन, सोमवार 2 फरवरी को टाल दिया जाएगा।
क्या कहती है रिपोर्ट?
हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, अगर संसदीय परंपराओं का पालन किया गया तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को ही 2026-27 के लिए आम बजट पेश कर सकती हैं। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि इस साल बजट का दिन इसी कारण चुना गया ताकि इसे नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन, 1 अप्रैल, से लागू किया जा सके।
मंत्री किरेन रिजिजू ने दी ये जानकारी
संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इस विषय पर कहा कि ये फैसले समय पर कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स द्वारा लिए जाते हैं। PTI की रिपोर्ट के अनुसार, 2017 से पहले आम बजट फरवरी के आखिरी दिन प्रस्तुत किया जाता था और संसद में पहले तिमाही के खर्चों को कवर करने के लिए धन निकासी के लिए वोट ऑन अकाउंट पारित किया जाता था। 2017 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 1 फरवरी को पेश करने की परंपरा शुरू की और इसे मार्च के अंत तक संसद से पास करवा लिया, ताकि नया वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले बजट लागू हो सके।
पहले भी हो चुकी रविवार को बैठक
सवाल उठता है कि क्या बजट पहले भी रविवार को पेश हुआ है? PTI के अनुसार, विशेष परिस्थितियों में संसद ने रविवार को बैठकें की हैं। उदाहरण के लिए, कोविड-19 महामारी के दौरान 2020 में और 13 मई 2012 को, जब संसद के पहले सत्र की 60वीं सालगिरह मनाई गई थी। इसलिए इस बार भी संभावना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार, 1 फरवरी 2026 को ही बजट पेश कर दें। सरकार ने पहले ही संकेत दिए हैं कि संसदीय परंपराओं और विशेष परिस्थितियों के आधार पर यह संभव है।
ये कदम यह सुनिश्चित करने के लिए भी महत्वपूर्ण है कि बजट नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले लागू हो और सभी योजनाओं और खर्चों के लिए फंड उपलब्ध हो। ऐसे में जनता और कारोबार दोनों ही बजट की तैयारियों और घोषणाओं का लाभ समय पर उठा सकेंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply