‘सत्य जीतेगा, न्याय होगा’, युवा दिवस पर राहुल गांधी ने स्वामी विवेकानंद को किया याद
Rahul Gandhi: 14 जनवरी से मणिपुर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो रही है। न्याय यात्रा शुरू करने करने से पहले राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने नेशनल एग्जीक्यूटिव की बैठक में यूथ कांग्रेस के युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा,“देश के युवाओं! आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर हमें स्वामी विवेकानंद के विचारों को फिर से याद करने की जरूरत है।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “युवाओं को विचार करना ही होगा कि आखिर क्या होगी हमारे सपनों के भारत की पहचान? जीवन की गुणवत्ता या सिर्फ भावुकता? उत्तेजक नारे लगाता युवा या रोजगार प्राप्त युवा? मोहब्बत या नफरत? आज वास्तविक मुद्दों से नजरें फेर कर भावनात्मक मुद्दों का राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है, जो देश की जनता के साथ छल है। बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के बीच युवा और गरीब पढ़ाई, कमाई और दवाई के बोझ तले दबा चला जा रहा है और सरकार इसे 'अमृतकाल' बता कर उत्सव मना रही है। सत्ता के अहंकार में चूर शहंशाह जमीनी हकीकत से बहुत दूर हो गया है।”
‘सत्य जीतेगा, न्याय होगा’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि अन्याय की इस आंधी में न्याय की लौ जलाए रखने के लिए मेरे साथ करोड़ों युवा 'न्याय योद्धा' स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षा से प्रेरणा ले कर, न्याय का हक मिलने तक, इस संघर्ष में शामिल हो रहे हैं। सत्य जीतेगा, न्याय होगा!
मणिपुर से शुरू होगी यात्रा
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होगी।ये यात्रा सोनभद्र, चंदौली के रास्ते 14 व 15 फरवरी को वाराणसी पहुंचेगी। इस यात्रा की अगुवाई कर रहे सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय इस यात्रा के दौरान काशी में सबसे ज्यादा समय देंगे। हालांकि यहां रात में रुकने की उम्मीद कम है। लेकिन इस दौरान बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करना तय माना जा रहा है।
Leave a Reply