मछली पालन...ईंटों के भट्टे और सत्ता में पावरफुल, जानें कौन है ईडी पर हमले का मास्टरमाइंड सहजहान शेख?
Paschim Bangal: पश्चिम बंगाल में छापा मारने गई ईडी की टीम पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में टीम के 3 सदस्यों को गंभीर चोटे भी आई। हालांकि वह खतरे से बाहर है। लेकिन, इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। विपक्षी बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है। वहीं राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य सरकार से बर्बरता को खत्म करने का आग्रह किया है। लेकिन इन सबके बीच एक शख्स का नाम चर्चाओं में आ गया है। साथ ही इस शख्स को इस हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
ईडी के हमला के पीछे सहजहान शेख का हाथ!
दरअसल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 पगगना जिले में संदेशखाली के घर पर ईडी छापा मारने के लिए पहुंची। लेकिन इस दौरान टीम पर कुछ महिलाओं और ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद भाई नाम से मशहूर सहजहान शेख को हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। ईडी की टीम इस शख्स के घर पर छापा मारने के लिए गई हुई थी। बता दें कि ईडी के साथ सीआरपीएफ के 27 जवान मौजूद थे। हमले में 3 अधिकारियों को गंभीर चोटे आई है।
3 अधिकारियों पर जानलेवा हमला
इतना ही नहीं भीड़ ने अधिकारियों से मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी और वॉलेट भी छीन लिया था। भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर इस हमले के लिए सहजहान शेख को जिम्मेदार ठहराना है और उनका बचाव करने के लिए टीएमसी नेताओं की आलोचन की है। बता दें कि सहजहान शेख ने बांग्लादेश की सीमा के पास स्थित उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली ब्लॉक में मछली पालन करते है। चार भाई-बहनों में सबसे बड़े शेख ने संदेशखाली में मछली पालन और ईंट भट्टों में एक श्रमिकों के रुप में राजनीति में प्रवेश किया था।
अपने उग्र भाषणों के कारण सत्ता में पावरफूल बने
बाद में, राजनीतिक परिदृश्य के बावजूद अपनी उपस्थिति बनाए रखते हुए स्थानीय सीपीआई इकाई में शामिल हो गए। अपने उग्र भाषणों और संगठनात्मक कौशल के लिए जाने वाले सहजहान शेख ने 2012 में टीएमसी नेतृत्व का ध्यान आकर्षित किया। वहीं तत्काल टीएमसी राष्ट्रीय महासचिव मुकिल रॉय और उत्तर 24 परगना टीएमसी जिला अध्यक्ष ज्योतिप्रिय मलिक के नेतृत्व में उन्होंने पार्टी में शामिल किया गया। सत्ता में आकर वह पावरफुल हो गए। जब से ही वह सत्ता के गलियारों में उनकी हनक लगातार बढ़ी है।
Leave a Reply