स्काईरूट के इनफिनिटी कैंपस का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा- भारत की नई सोच, नवाचार और यूथ पावर का प्रतिबिंब है
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्काईरूट के इनफिनिटी कैंपस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज देश स्पेस सेक्टर एक अभूतपूर्व अवसर का साक्षी बन रहा है। आज भारत के स्पेस इकोसिस्टम में प्राइवेट सेक्टर बड़ी उड़ान भर रहा है। स्काईरूट का इनफिनिटी कैंपस भारत की नई सोच, नवाचार और यूथ पावर का प्रतिबिंब है।
पीएम मोदी ने कहा कि नवाचार, उद्यमशीलता आज नई बुलंदी छू रही है। आज का ये कार्यक्रम इस बात का प्रतिबिंब है कि आने वाले समय में भारत ग्लोबल सैटेलाइटट लॉन्च इकोसिस्टम में एक लीडर बनकर उभरेगा। मैं पवन कुमार चंद्रा और नागाभर डागा को बहुत-बहुत शुमकामनाएं देता हूं। आप दोनों देश के अनके युवा अंतरिक्ष उद्यमी, हर युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। आप दोनों ने खुद पर विश्वास किया। आज देश आप पर गौरव कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसरो दशकों तक भारत की स्पेस यात्रा को नई उड़ान दी है। विश्वसनीयता, क्षमता और मूल्य हर प्रकार से भारत ने अलग अपनी पहचान बनाई है।
Gen Z युवा इसका भरपूर फायदा उठाने के लिए आगे आ गए हैं- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि "सरकार ने स्पेस सेक्टर को प्राइवेट नवाचार के लिए खोला। नई स्पेस नीति तैयार की गई। हमने स्टार्टअप, उद्योग को नवाचार से जुड़ने का प्रयास किया। भारत ने बीते 6-7 वर्षों में अपने स्पेस सेक्टर को एक ओपन, कोपोरेटिव और नवाचार जीवन इकोसिस्टन में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि"भारत का युवा देश के हित को सर्वापरि रखकर चलता है। वो हर अवसर का सही इस्तेमाल करता है। जब सरकार ने स्पेश सेक्टर को ओपन किया तो देश के युवा और खासकर Gen Z युवा इसका भरपूर फायदा उठाने के लिए आगे आ गए हैं। आज भारत के 300 से अधिक स्टार्टअप भारत के स्पेस फ्यूचर को नई उम्मीदें दे रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply