Meta के इस कदम से पैरेंट्स की टेंशन होगी दूर, अब 16 साल से कम उम्र के यूजर्स नहीं कर पाएंगे ये काम
Meta Teen Account: आजकल इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर रील्स का ट्रेंड जब से बढ़ा है, तब से टीनेजर्स का ज्यादातर समय फोन पर ही बीत रहा है। छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक हर कोई रील्स का दीवाना है। जिसकी वजह से माता-पिता बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर परेशान हो जाते हैं। इसलिए Meta प्लेटफार्म्स ने इस परेशानी से निपटने के लिए 'Teen Accounts' को लागू किया है।
बता दें, पहले यह फीचर सिर्फ इंस्टाग्राम पर लागू किया गया था। लेकिन अब इसे फेसबुक और मैसेंजर पर भी लागू कर दिया गया है। इस फीचर से अब अकाउंट्स की प्राइवेसी को कंट्रोल किया जा सकता है। ये कंट्रोल अब माता-पिता को मिलेगा। ताकि वह अपने बच्चों की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर नजर रख सकें।
Meta प्लेटफार्म्स का मकसद
Meta प्लेटफार्म्स के इस फीचर का मकसद बच्चों को हिंसक और अश्लील कंटेंट जैसे वीडियोज से बचाना है। इसी के साथ इस फीचर का फायदा माता-पिता को भी मिलेगा। इस फीचर में ऐसे टूल्स मौजूद है, जिससे माता-पिता बच्चे की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे।
माता-पिता को मिलेंगी ये सुविधाएं
गौरतलब है कि बीते समय इंस्टाग्राम ने बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी के हुए Instagram Teen Accounts को लॉन्च किया है। इस अकाउंट की कमान माता-पिता के हाथों में रहेगी। क्योंकि माता-पिता को इंस्टाग्राम के इस फीचर में ऐसे टूल्स मिलेंगे, जिनकी मदद से वह अपने बच्चे की इंस्टाग्राम एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे।
आपका बच्चा इंस्टाग्राम पर किस-किस से बात करता हैं? उसका डेली स्क्रीन टाइम क्या है? इन सभी की जानकारी माता-पिता को आसानी से मिल सकती है। लेकिन अब माता-पिता को ये सुविधाएं फेसबुक और मैसेंजर पर भी मिलेगी। Teen Accounts फीचर को लेकर मेटा ने कहा कि अब 16 साल से कम उम्र के यूजर्स को लाइव जाने के लिए भी अपने माता-पिता की अनुमति लेनी होगी।
टीन अकाउंट्स में मिलेगे ये फीचर्स
टीन अकाउंट्स में स्लीप मोड का फीचर दिया गया है। जो रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक ऑन रहेगा। इस फीचर के ऑन होने से इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन म्यूट रहेगे।
अश्लील कंटेंट ब्लॉक: इस फीचर के इस्तेमाल से अश्लील या हिंसक कंटेंट ब्लॉक होंगे। इसी के साथ ये कंटेंट आपकी सर्च रिजल्ट और फीड में भी दिखाई नहीं देगा।
टैग और मैंशन: केवल वही लोग बच्चों के अकाउंट को टैग कर पाएंगे। जिन्हें वे फॉलो करते हैं।
प्राइवेट अकाउंट: 13 से 16 साल के बच्चों का नया अकाउंट डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट होगा। अकाउंट पब्लिक के लिए उन्हें माता-पिता की अनुमति लेनी होगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply