वक्फ कानून पर बंगाल में बवाल! पुलिस पर किया पथराव, हिरासत में 5 प्रदर्शनकारी
Row on Waqf Law in West Bengal: वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में हर गुजरते दिन के साथ विरोध प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं। बुधवार, नौ अप्रैल को भी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'राज्य के सुती इलाके में प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया और इसे जाम कर दिया। नेशनल हाईवे जाम होने की वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और यातायात सेवा भी बुरी तरह बाधित हुई। सूचना पाकर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुची और प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर ही पत्थरबाजी शुरू कर दी। जंगीपुर के पुलिस अधीक्षक आनंद रे ने जानकारी दी कि इस घटना में शामिल पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
क्या बोलीं ममता बनर्जी?
बंगाल में जारी प्रदर्शन पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी चुप्पी तोड़ी रही है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'वक्फ कानून से लोगों का दिल दुखा है। लोगों को प्रदर्शन के जरिए ये संदेश देना चाहिए कि सबको ही एक साथ रहना है, जियो और जीने दो। पश्चिम बंगाल में 33 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं तो क्या राज्य सरकार और यहां के लोग उन्हें बाहर निकाल देंगे? इन्हें हम लोग कैसे बाहर निकाल सकते हैं. ये आज से नहीं बल्कि इनका एक लंबा इतिहास है। पहले भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश एक ही था, इसमें हमारा दोष नहीं है।'
बीजेपी का पलटवार
भारतीय जनता पार्टी ने वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर आपत्ति जताई है। बीजेपी नेताओं ने कहा, 'संसद में पारित कानून हो या सुप्रीम कोर्ट का फैसला, पश्चिम बंगाल से हमेशा ही आपत्ति और विरोध की आवाज आती है। रोहिंग्या और घुसपैठियों सहित जो लोग भारत के नागरिक नहीं, वो ही वक्फ कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों में शामिल हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरू से ही राज्य के प्रदर्शनकारियों को समर्थन करती रही हैं।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply