‘मुझे बहुत खलने लगा था’ राहुल द्रविड़ के सामने अश्विन ने संन्यास पर किया बड़ा खुलासा
R Ashwin Retirement Reason: भारत के पूर्व दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच रिटायरमेंट लेने पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि विदेशों दौरों पर टेस्ट मैचों में बाहर बैठना मुझे बहुत खलने लगा और यही मेरी अचानकर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की प्रमुख वजह थी।
राहुल द्रविड़ से अपने यूट्यब चैनल पर बातचीत करते हुए अश्विन ने कहा कि मैं काफी उम्रदराज हो चुका था, ये मानता हूं, लेकिन बार-बार टूर पर जाना और ज्यादातर बाहर बैठना, मुझे बहुत खलने लगा था। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं था कि मैं टीम में कंट्रीब्यूट नहीं करना चाहता था, लेकिन फिर आप सोचने लगते हैं कि क्या घर पर बच्चों के साथ समय बिताना बेहतर है। वो भी बड़े हो रहे हैं और मैं यहां बैठा क्या कर रहा हूं? तो मैंने महसूस किया कि बस अबमेरे मन में हमेशा था कि 34-35 की उम्र में रिटायर हो जाऊंगा. लेकिन बीच में लगातार न खेल पाने की वजह से फैसला कर लिया।
2011 में किया था टेस्ट डेब्यू
आपको बता दें कि नवंबर में अश्विन ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें537 विकेट अपने नाम किए है। वहीं अनिल कुंबले के बाद 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज अश्विन हैं। वहीं वनडे में 116 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है। जिसमें उन्होंने 156 विकेट अपने नाम किए हैं। 65 टी20I में अश्विन ने 72 विकेट अपने नाम किया हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply