आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- शेल्टर होम भेजे गए कुत्ते छोड़ दिए जाएं
Supreme Court Order: सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने कहा है कि शेल्टर होम भेजे गए कुत्ते छोड़े जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो बीमार और आक्रामक कुत्तों को ही शेल्टर होम में ही रखा जाए और नसबंदी के बाद कुत्तों को छोड़ा जाएगा।
जस्टिस विक्रम नाथ की अगुवाई में तीन जजों की पीठ ने ये फैसला सुनाया है। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नोटिस भी जारी किया है। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि जिन कुत्तों को पकड़ा गया था, उन्हें जल्द से जल्द छोड़ा जाए और कुत्तों को छोड़ने से पहले उनकी नसबंदी की जाएगी।
कोर्ट ने दिए कार्रवाई के आदेश
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ बीमार और आक्रामक कुत्तों को ही शेल्टर होम में ही रखा जाएगा। हर कम्युनिसिपल ब्लॉक में आवारा कुत्तों को खिलाने के लिए अलग से स्पेस खोले जाएंगे। सिर्फ तय की गई जगह पर ही कुत्तों को खाना दिया जाएगा। सार्वजनिक जगहों पर आवारा कुत्तों को खाना नहीं खिलाया जाएगा। वहीं, फीडिंग जोन बनाए जाएंगे, जिसके लिए एनजीओ को 25000 रुपये की धनराशि दी जाएगी। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply