‘जिंदा रहिए और हमको मुर्दा कहते रहिए’, विधानसभा में विपक्ष पर नीतीश कुमार का हमला
Bihar Budget Session: बिहार में फिलहाल विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान संसद में विपक्षी नेताओं ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। विपक्षी विधायकों के ऐसे हंगामा करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। बिहार के सीएम ने कहा, आप मेरे लिए मुर्दाबाद के नारे लगाते हैं और हम आपको जिंदाबाद कहते हैं। बाहर भी यही बोल रहे हैं। जितनी बार मुर्दाबाद लगाना हो, लगाइए। हम आप सबको जिंदाबाद कहेंगे।
दरअसल, नीतीश कुमार जैसे ही विधानसभा के अंदर आए आरजेडी विधायक मुकेश रौशन सहित अन्य नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। रौशन ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिस पर नीतीश कुमार रुके और फिर कहा, जो मुर्दाबाद बोल रहे हैं, उनको हमारा जिंदाबाद है।
‘जिंदा रहिए और हमको मुर्दा कहते रहिए’
नीतीश कुमार ने कहा, जिंदा रहिए और हमको मुर्दा कहते रहिए। जितना मुर्दा करते रहिएगा, उतना ही खत्म हो जाइएगा। आप लोग बहुत कम संख्या में अगली बार आइएगा। एक सीट भी नहीं मिलेगी। ये हाल जान लीजिए। खूब लगाओ नारा। बिहार सीएम ने कहा, हम इसलिए कह रहे हैं कि जिंदाबाद और घर में रहिएगा। यहां आने की जरूरत नहीं है। सारा काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है।
‘उतना जोर से हंगामा करिए’
वहीं विधानसभा में नीतीश कुमार ने पूछा, किसी अधिकारी को हटाने का आपको अधिकार है? सरकारी अधिकारी को किसी चीज से हटाने की मांग करना गलत है। ये बिल्कुल गलत है। ईमानदार आदमी के खिलाफ आप लोग कार्रवाई की बात कर रहे हैं। जो सबसे ईमानदार हैं, उस पर कार्रवाई करते हैं। ऐसे अधिकारी जो किसी का धंधा और इधर-उधर की बात नहीं सुनते हैं, उसी के खिलाफ एक्शन लेते हैं। बहुत गलत बात है। आप लोगों को जितना मजा करना है, उतना जोर से हंगामा करिए।
Leave a Reply