Indore News: इंदौर में दूषित पानी पीने से 7 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग बीमार
Bhagirathpura Water Crisis: स्वच्छता के नाम पर देश के नंबर -1 शहर इंदौर में लोगों को साफ और स्वच्छ पानी पीनों को नहीं मिला रहा है। जिसकी वजह से भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि करीब 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हो गए हैं। उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही हैं।
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद भागीरथपुरा की संकरी गलियों में हड़कंप में मच गया। संकरी गलियों में रहने वाले लोग एक-एक कर बीमार पड़ने लगे। जिसके बाद लोग डर के साये में रहने लगे। लोगों के मुताबिक, नल से पानी पीने के बाद पेट दर्द शुरू हो गया, फिर उल्टी और दस्त शुरू हो गए। सैंकड़ों की संख्या में लोग अचानक अस्पताल में पहुंचने लगे। डॉक्टरों के अनुसार यह गंभीर जलजनित संक्रमण का मामला है। ओआरएस और दवाओं की मांग तेजी से बढ़ी और कई मरीजों को भर्ती करना पड़ा।
पाइन लाइन में लीकेज
जानकारी के अनुसार, इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में नर्मदा पाइप लाइन में लीकेज की वजह से उसके अंदर गंदा पानी मिल गया और लोगों के घरों में दूषित पानी पहुंचने लगा, जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ गए। इस बीच दर्ज़नो की संख्या में आंगनवाड़ी की महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई है। वे घर-घर से बीमार लोगों को चिन्हित कर रही हैं।नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की शुरुआती जांच में गंभीर लापरवाही सामने आई है। जिस मुख्य पाइपलाइन से पूरे भागीरथपुरा में पानी सप्लाई होता है, उसी के ऊपर सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply