बंगाल में राजनीतिक पारा हुआ हाई, आमने-सामने आए शाह और ममता
amit shah in bengal: 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है। लेकिन पश्चिम बंगाल का का सियासी पारा अभी से हाई है। असम पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों पर निशाना साधा । गृह मंत्री अमित शाह ने असम की धरती से एक-एक घुसपैठिये को देश से बाहर करने का संकल्प दोहराकर बंगाल की राजनीति में हलचल मचा दी है। कोलकाता रवाना होने से पहले अमित शाह असम के नगांव जिले में थे। शाह ने पिछली सरकारों पर कड़ा प्रहार किया। अमित शाह ने कहा, "वर्षों से यह पवित्र स्थान घुसपैठियों के कब्जे में था। हमारी सरकार ने न केवल इसे घुसपैठियों से मुक्त कराया, बल्कि इसे एक विश्व-प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बनाया है। अब देश से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा।
ममता बनर्जी ने भी खोला शाह के खिलाफ मोर्चा
अमित शाह के कोलकाता पहुंचने से पहले ही सीएम ममता बनर्जी ने भी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने बीजेपी पर ध्रुवीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बांग्ला भाषा बोलने वाले हर नागरिक को संदिग्ध नजरों से देख रही है। ममता बनर्जी ने कहा, "क्या बांग्ला भाषा में बात करने से कोई बांग्लादेशी हो जाता है? 1971 के समझौते के अनुसार जो लोग आए, वे भारत के नागरिक हैं। जिन्होंने देश के लिए खून दिया और जेल गए, आप उन्हें बाहर निकालने की बात कर रहे हैं? बंगाल में बीजेपी की यह गुंडागर्दी नहीं चलेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply