बिहार में बेखौफ बदमाश! भागलपुर में घात लगाए बैठे अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर की हत्या
Murder in Bhagalpur: बिहार के भागलपुर में घात लगाए अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अपराधियों ने युवक के सिर में चार गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह घटनापुलिस जिला नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-31 स्थित टावर चौक के पास की है। मृतक की पहचान रंगरा चौक निवासी जवाहर यादव के पुत्र पिंटू कुमार(23) के रूप में हुई है। वह दो भाइयों में बड़ा था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई जानकारी के अनुसार, मृतक पिंटू कुमार अपने खेत में खाद छिड़काव करने गया था। लौटने के दौरान टावर चौक के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी चार गोलियां मृतक के सिर में लगीं, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद रंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। हत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
बताया जा रहा है कि मृतक के पिता जवाहर यादव दो महीने पहले जानवर चराने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी से झगड़े के बाद जेल में बंद है। जिस कारण पारिवारिक विवाद की आशंका भी जताई जा रही है। परिजनों ने मौके से चार खोखे बरामद कर पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और अन्य बिंदुओं की जांच कर रही है। इधर, घटना के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply