भारत से मिली करारी हार पर छलका श्रीलंकाई कप्तान दर्द, कहा- इस सीरीज में बिल्कुल भी अच्छा क्रिकेट नहीं खेला
India vs Sri lanka Women T20 : पांच मैचों कीटी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 15 रनों से हरा दिया। साथ ही भारतीय महिला टीम के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।इस दौरे पर श्रीलंका टीम टी-20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर आई थी। लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशा जनक रहा है। टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका की टीम पहली बार 5 मैचों की टी20 सीरीज में बिना कोई मैच जीते वापस अपने देश लौट रही है। इस करारी हार पर कप्तान चमारी अटापट्टू का भी दर्द सामने आया है।
पांचवें मुकाबले में मिली हार के बाद श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने माना कि हम और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। उन्होंने अपने बयान में कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि हमने इस सीरीज में बिल्कुल भी अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। हमें कई चीजों में अभी सुधार करने की जरूरत है, जिसमें सबसे ज्यादा पावर हिटिंग और बल्लेबाजी में। हालांकि हमारे लिए इस सीरीज में कुछ सकारात्मक चीजें भी रही जिसमें सबसे ज्यादा युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन। मेरे अलावा इनोका, नीलाक्षी और हसिनी जैसी सीनियर खिलाड़ी हैं, वे अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम और बेहतर कर सकते थे। युवा खिलाड़ी थोड़ा अच्छा कर रही हैं।
हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का धन्यवाद भी देना चाहते हैं- चमारी अटापट्टू
टी20 विश्व कप की तैयारियों को लेकर चमारी अटापट्टू ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम वर्ल्ड कप से पहले कमियों में सुधार कर लेंगे और विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हमारे कोच शानदार हैं और उन्होंने हमेशा टीम के सभी खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की छूट दी है। कुछ बल्लेबाजों ने मिडिल में सही टाइम पर शॉट लगाए। इसलिए हमने भारतीय टीम को अच्छी टक्कर दी लेकिन बदकिस्मती से हम मैच हार गए। हमने इस सीरीज में काफी एंजॉय किया जिसके लिए हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का धन्यवाद भी देना चाहते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply