रणजी मुकाबले के लिए बढ़ेगी विराट कोहली की सिक्योरिटी, जानें क्या है DDCA की प्लानिंग?
Ranji Trophy 2025: भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली 13साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं। ये मैच 30जनवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में कोहली की वापसी के लिए दिल्ली एण्ड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
वहीं, DDCA के सचिव अशोक शर्मा का कहना है हमारे जूनियर खिलाड़ियों के लिए जाहिर तौर पर यह बहुत अच्छा अनुभव होगा। क्योंकि उन्हें विराट के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलेगा।
बढ़ाई गई सुरक्षा गार्ड की तैनाती
DDCA के सचिव ने मैच की व्यवस्था पर कहा 'हम जानते हैं कि विराट की उपस्थिति से मैच का महत्व काफी बढ़ जायेगा। किसी नियमित रणजी मैच के लिए हमारे पास 10से 12निजी सुरक्षाकर्मी होते हैं। लेकिन हम निश्चित रूप से सुरक्षा बढ़ाएंगे ताकि विराट के लिए अभ्यास करने में किसी तरह का समस्या ना आए।
बता दें, आमतौर पर रणजी मैचों के लिए 10-12निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाती है। लेकिन इस बार विराट कोहली की मौजूदगी की वजह से सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, स्टेडियम के गेट नंबर 7, 15और 16दर्शकों के लिए खुले रहेंगे। जहां पानी और अन्य सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है। इसी के साथ स्टेडियम में एंट्री से पहले दर्शकों को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा।
रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम
आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत संगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश धुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कंडपाल, राहुल गहलोत और जितेश सिंह दिल्ली की रणजी टीम का हिस्सा है।
रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली का सफर
बता दें, विराट कोहली ने साल 2006-07 के सीजन में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 23 रणजी मैचों में 50.77 की औसत से 1,574 रन बनाए। जिनमें 5 शतक भी शामिल हैं। वहीं, उनका आखिरी रणजी मैच 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ था।
Leave a Reply