यूपी में आबकारी नीति में होगा बड़ा बदलाव, इस दिन से महंगी मिलेगी शराब!
UP Excise Policy: उत्तर प्रदेश आबकारी नीति को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, 1 अप्रैल, 2026 से इस नई नीति को लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही शराब पीने वालों की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा। प्रस्तावित नीति के तहत अंग्रेजी शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लाइसेंस शुल्क में लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का मसौदा तैयार कर मुख्यालय से लखनऊ भेज दिया गया है। इस प्रस्ताव को जनवरी महीने में मंजूरी मिल सकती है।
उपभोक्ताओं को होगा नुकसान
नई नीति में इस बार भी शराब की दुकानों के नवीनीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। यानी मौजूदा लाइसेंसधारकों को राहत देते हुए टेंडर प्रक्रिया नहीं कराई जाएगी। इससे व्यापारियों को निरंतरता मिलेगी, लेकिन बढ़ी हुई लाइसेंस फीस का असर सीधे उपभोक्ताओं पर पड़ सकता है। विभाग का मानना है कि शुल्क बढ़ोतरी से राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
पिछले साल नहीं हुई थी बढ़ोतरी
दरअसल, पिछले साल लागू की गई आबकारी नीति में शराब की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी, लेकिन इस बार हालात अलग हैं। लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव की वजह से शराब के दाम बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है। आबकारी विभाग की बैठकों में इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई है।
कितनी बढ़ेगी कीमत?
संभावना बताई जा रही है कि नई नीति लागू होने के बाद अंग्रेजी शराब के क्वार्टर की कीमत में 15 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं हाफ बोतल लगभग 50 रुपये और फुल बोतल 100 रुपये तक महंगी हो सकती है। हालांकि, अंतिम फैसला सरकार की मंजूरी के बाद ही लिया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply