वसंत पंचमी के दिन इन चीजों का करें दान, घर में होगी धन की वर्षा
Basant Panchami 2025: हर साल माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है। सनातन धर्म में वसंत पंचमी का बेहद महत्व होता है। इस पर्व को बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के रूप में जाना जाता है। मां सरस्वती को ज्ञान, विद्या और कला की देवी कहा जाता है। इस खास मौके पर माता सरस्वती की पूजा करने का विधान है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन श्रद्धा से दान करने पर पढ़ाई में आ रही बाधाओं से छुटकारा मिलता है। मां सरस्वती की कृपा से मनचाहा करियर मिलता है। आइए जानते हैं कि वसंत पंचमी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए।
इन चीजों का करें दान
यदि आप करियार में सफलता प्राप्त करनने की चाह रखते हैं, तो ऐसे में वसंत पंचमी के दिन मां शारदे की पूजा-अर्चना करें। पूजा के दौरान मां से ज्ञान की प्राप्ति के लिए कामना करें। इसके बाद गरीब बच्चों में पढ़ाई से जुड़ी चीजों का दान करें। जैसे- पेन,किताबें,पेंसिल,आदि। धार्मिक मान्यता की माने तो इन चीजों का दान करने से करियार में उन्नति मिलती है। इसके अलावा किसी ब्राह्मण या कन्या को धन का दान करें। धन का दान करने से जीवन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होती है। साथ ही जीवन में धनधान्य की बढ़ोतरी होती है।
किस चीज का लगाएं भोग
ऐसी मान्यता है कि माता सरस्वती को मीठे पीले चावल और मिठाई प्रिय हैं। तो ऐसे में मां को मीठे पीले चावल और मिठाई का भोग लगाना चाहिए। भोग लगाए प्रसाद को लोगों में वितरण करें। इससे मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं जिससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
किस को करें अन्न दान
सनातन धर्म के अनुसार, अन्न का दान का बहुत ही महत्व रखता है। वसंत पंचमी के दिन अन्न का दान करना शुभ माना जाता है। इससे हमेशा घर में अन्न के भडांर भरे रहते हैं। जरुरतमंद को अन्न को दान करने से मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
Leave a Reply