Haryana News: हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर तगड़ा वार, STF ने 4 शार्प शूटरों को दबोचा
Haryana News: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ा प्रहार किया है। STF की अंबाला यूनिट ने कुरुक्षेत्र जिले के उमरी गांव के पास जीटी रोड पर एक सुनियोजित घेराबंदी में गैंग के चार कुख्यात शूटरों को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी संगठित अपराध के खिलाफ राज्य पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है, जो गैंगस्टर नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंकने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। गिरफ्तार किए गए शूटरों के नाम गगन और नरेश कुमार (महेंद्रगढ़ से), राजस्थान निवासी जयंत कुमार और कैथल से साहिल हैं। इनके पास से तीन देसी पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
हरियाणा STF की बड़ी कार्रवाई
STF अधिकारियों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ये शूटर बड़े अपराध की तैयारी में थे, जिसके बाद टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे उमरी इलाके में जाल बिछाया और इन्हें धर दबोचा। बताया जा रहा है कि ये शूटर गैंग के निर्देश पर रेवाड़ी-नारनौल हाईवे पर एक टोल प्लाजा पर गोलीबारी कर फिरौती वसूलने की योजना बना रहे थे। यह साजिश गैंगस्टर नीतिन फौजी और रामबीर जाट के इशारे पर चल रही थी। इसके अलावा झारखंड के रांची में भी एक गंभीर अपराध की साजिश रचने की तैयारी थी, जिसका मास्टरमाइंड गैंगस्टर मयंक उर्फ सुनील मीणा बताया जा रहा है। गिरफ्तार शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को मजबूत करने के लिए हिंसक गतिविधियों में लगे हुए थे।
गिरफ्तार शूटरों के खिलाफ कुरुक्षेत्र के थानेसर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने इन्हें 10दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है, जहां गहन पूछताछ जारी है। हरियाणा पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि राज्य में गैंगस्टरवाद और संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसी गिरफ्तारियां कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगी।
गिरफ्तार शूटरों का आपराधिक इतिहास
हरियाणा पुलिस ने बताया कि इन शूटरों का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है। गगन पनीपत जेल में हत्या के मामले में सजा काट चुका है, जबकि जयंत अलवर और अजमेर जेलों में हत्या के आरोप में बंद रहा। दोनों हाल ही में जमानत पर रिहा हुए थे और फिर से संगठित अपराध में सक्रिय हो गए। फिलहाल, सभी से पूछताछ जारी है। इस दौरान उनके सहयोगियों, हथियार सप्लायर्स और संभावित निशानों के बारे में कई अहम जानकारी मिल सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply