Sonu Sood ने फैंस का एक बार फिर जीता दिल, रास्ते में बीड़ी पीते मजदूरों से करवा दिया वादा
Sonu Sood: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सोनू सूद अक्सर ही कुछ ऐसा कर देते हैं कि फैंस में उनके लिए इज्जत और बढ़ जाती है। एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिया कि फैंस के दिलों में छा गए हैं। सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कुछ मजदूरों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें सोनू सूद अचानक तीन मजदूरों को ग्रुप में पकड़ लेते हैं। वे उन मजदूरों के पास जाते हैं तो देखते हैं कि उनके हाथ में बीड़ी थी। सोनू एक मजदूर के हाथ से बीड़ी पकड़ लेते हैं और पूछते हैं ये क्या हो रहा है? इनमें से एक मजदूर स्माइल करते हुए कहता है-काम कर रहे हैं, सोनू कहते हैं काम कर रहे हैं और बीड़ी पी रहे हैं साथ में? ये सुन कर मजदूर हंसने लगते हैं।
वीडियो में आगे सोनू कहते हैं- क्यों पीते हो बीड़ी? मजा आता है क्या? मजदूर हां में जवाब देते हैं। इस दौरान एक मजदूर सोनी के सवाल का जवाब देता है-चलते चलते बुझ गई बीड़ी। सोनू रिपीट करते हैं-चलते चलते बुझगई बीड़ी। तो अच्छा है ना जिंदगी बढ़ गई। कितनी बीड़ी पीते हो तुम लोग लाओ इधर दो। इसके बाद सारे बीड़ी इकट्ठा कर के सोनू के हाथ में पकड़ा देते हैं। साथ ही सोनू कहते हैं-बीड़ी पीना बंद करो, सेहत बढ़ेगी। घरवालों का सोचो। इसके बाद सोनू ऑन कैमरे उन तीनों से कहते हैं कि अभी वादा करो कि आज के बाद बीड़ी नहीं पियोगे। ऐसे में तीनों के तीनों वादा करते दिखते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply