सांसद संजय सिंह के दो करीबियों पर ED का शिकंजा, पूछताछ के लिए भेजा समन
ED Summons To Sarvesh Mishra And Vivek Tyagi:आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ईडी की गिरफ्त में है। वहीं सांसद को कुछ ही देर में दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि इस मामले में सुनवाई पूरी हो गई है और संजय सिंह को 5 दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेजा दिया। वहीं अब ईडी ने संजय सिंह के दो करीब को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है। जिसमें उनके दो सहयोगियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी शामिल है।
दरअसल ईडी ने शराब घोटाले मामले में संजय सिंह को हिरासत में लिया है। उन्होंने कोर्ट से पूछताछ के लिए 5 दिन का समय मांगा था। कोर्ट ने संजय सिंह को 5 दिन के लिए ईडी के हवाले कर दिया। वहीं अब ईडी ने संजय सिंह के दो करीबियों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। दोनों के यहां एजेंसी ने कुछ समय पहले रेड भी डाली थी।
संजय सिंह के दो करीब को ईडी का समन
बता दें कि उनके दो सहयोगियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को ईडी ने समय भेजा है। संजय सिंह की कस्टडी मांगते वक्त ईडी ने सर्वेश के नाम का भी जिक्र किया था।ईडी ने सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को आज 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि ईडी सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को संजय सिंह के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, सर्वेश को संजय सिंह के कहने पर एक करोड़ रुपये मिले थे।
कोर्ट ने ईडी से किए ये सवाल
वहीं सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से पूछा कि जब संजय सिंह के खिलाफ आपके पास पुख्ता सबूत थे, तो फिर गिरफ्तारी में इतना वक़्त क्यों लगाया? इतना ही नहीं उन्होंने पूछा कि पैसों के जिस लेनदेन की बात आप (ED) कर रहे हैं, तो मामला तो काफी पुराना है, फिर गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों? वहीं जब ईडी ने संजय सिंह की 10 दिन की कस्टडी मांगी तो कोर्ट ने ईडी से पूछा कि संजय सिंह का फोन आपके पास जब्त है, तो कस्टडी क्यों चाहिए?
Leave a Reply