Salman Khan ने अलग अंदाज में मनाई बकरीद, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल
Salman Khan : बीते दिन, देश में धूमधाम से बकरी ईद का त्योहार मनाया गया। इसी बीच बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान भी अपने फैंस को ईद की मुबारबाद दी। ईद के मौके पर सलमान खान ने फैंस के साथ अपनी एक बेहद प्यारी फैमिली फोटो शेयर की है।
लोग लुटा रहे प्यार
उनकी इस तस्वीर में एक्टर की दोनों बहनें, भाई, मां और पिता सलीम खान के साथ कैमरे लिए पोज दे रहे हैं। फैमिली की इस बेहतरीन फोटो को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा - "Eid-Ul-Adha मुबारक"।सलमान की इस तस्वीर पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। सलमान हर ईद के मौके पर फैन्स को अपना दीदार करवाते थे। लेकिन जान से मारने की धमकी के बीच सलमान भारी सुरक्षा के बीच रहते हैं और एहतियात बरत रहे हैं। अप्रैल 2023 में आई ईद पर भी वह बस कुछ पलों के लिए फैन्स का अभिवादन करने अपने अपार्टमेंट की बालकनी में आए थे।
सेलेब्स ने भी दी बधाई
सलमान की इस पोस्ट पर ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि कई सेलेब्स भी उन्हें कमेंट के जरिए ईद की बधाई दे रहे हैं। फोटो पर कमेंट करते हुए गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह ने लिखा – ‘ईद मुबारक सर..’ इसके अलावा बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले अब्दु रोजिक ने भी एक्टर की पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा – ‘ईद मुबारक भाईजान..’ बताते चलें,सलमान आखिरी बार फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे।जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म से शहनाज गिल ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब एक्टर बहुत जल्द एक्टर कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का एक्टर के फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
Leave a Reply