PM मोदी की जगह UNGA में भाग लेंगे एस जयशंकर, टैरिफ विवाद के बीच लिया गया फैसला

UNGA News: पीएम नरेंद्र मोदी सितंबर के अंत में न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के सत्र में शामिल होने वाले थे, जो अब नहीं होंगे। पीएम की जगह इस महासभा का हिस्सा बनेंगे। पीएम मोदी का UNGA में भाग नहीं लेने का फैसला ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने के लिए जुर्माना के तौर पर एक्ट्रा टैरिफ लगाया है। जिसके बाद भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है।
पाकिस्तान के पीएम भी होंगे शामिल
संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी वक्ताओं की सूची में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप दोनों का नाम शामिल था। UNGA के 80वें सत्र में उच्च-स्तरीय आम बहस 23 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें पारंपरिक रूप से ब्राजील सत्र की शुरुआत करेगा, उसके बाद अमेरिका। इस सत्र में पीएम मोदी के साथ-साथ पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का नाम भी शामिल था।
मोदी और ट्रंप की हुई थी बैठक
इस साल फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए अमेरिका गए थे। बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया जिसमें मोदी और ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के पहले भाग पर बातचीत करने की योजना का ऐलान किया था। हालांकि, ट्रंप ने अगस्त में रूसी तेल की खरीद के लिए भारत पर 25 प्रतिशत एक्ट्रा टैरिफ लगाया, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply