RBI ने आम जनता को दी बड़ी राहत, नहीं बढ़ेगी आपकी EMI
नई दिल्ली: इस महंगाई भरे दौर में जनता को राहत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने आज नई मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया है। आरबीआई गर्वनर ने कहा कि इस बार रेपो रेट में कोई इजाफा नहीं किया गया है। इसका अब लोगों पर ईएमआई का बोझ नहीं बढ़ेगा। आरबीआई ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में इजाफा नहीं किया है। वहीं जनता को इस महंगाई के दौर में थोड़ी राहत मिली है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि एसडीएफ दर 6.25% और सीमांत स्थायी सुविधा और बैंक दरें 6.75% पर बनी हुई हैं। रेपो दर को 6.5% पर अपरिवर्तित रखा गया है। दास ने कहा कि ये राहत की बात है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत और लचीली है। चौथी तिमाही में चालू खाता घाटा और कम होने की उम्मीद, प्रबंधनीय बना हुआ है।
शक्तिकांत दास ने कहा कि नॉन-रेजीडेंट जमा में शुद्ध प्रवाह वित्त वर्ष 23 में बढ़कर 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष 3.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। भारतीय रुपया इस साल जनवरी से स्थिर बना हुआ है। पूंजीगत व्यय में तेजी लाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं।मुख्य मुद्रास्फीति चार प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर। इसके पूरे साल के दौरान लक्ष्य से ऊपर रहने का अनुमानहै।
Leave a Reply