पंजाब के तरनतारन में सब इंस्पेक्टर को उतारा मौत के घाट, गोली मारकर फरार हुआ आरोपी
Punjab Crime News: पंजाब के तरनतारन से एक बड़़ी खबर सामने आई है। यहां विवाद सुलझाने गए पुलिस सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं झगड़ा कर रहे एक पक्ष के लोगों ने एक ASI की बाजू भी तोड़ दी। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला पंजाब के तरनतारन जिले के गोइंदवाल साहिब के पास के कोट मेहताब गांव का है। जहां कल बुधवार को एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय मीडिया की मानें तो गांव में दो समूहों के बीच हुए विवाद के संबंध में उन्हें एक फोन कॉल किया गया था। जिसके जवाब में चरणजीत सिंह वहां गए थे।
लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पक्ष के लोगों ने सब इंस्पेक्टर की रिवाल्वर छीन ली। जिसके बाद उसी रिवाल्वर से उन्हें गोली मार दी। इतना ही नहीं, आरोपी पक्ष के लोगों ने एएसआई जसबीर सिहं को पीट-पीटकर उनकी बाजू तोड़ दी। लेकिन हैरानी की बात है कि ये पूरी घटना डीएसपी अतुल सोनी और एसएचओ इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह गिल की मौजूदगी में उनके सामने हुई।
इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर की मौत
आरोपी पक्ष के लोगों ने बुरी तरह दोनों पुलिसकर्मियों को पीटा। जिस वजह से दोनों घायल हो गए। इसके बाज दोनों पुलिसकर्मियों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की मौत हो गई। वहीं, एएसआई जसबीर सिहं का इलाज जारी है।
कई दिनों से चल रहा था विवाद
बता दें, आम आदमी पार्टी समर्थित सरपंच कुलदीप सिंह के बेटे का गांव के ही रहने वाले अर्शदीप सिंह के साथ कई दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद कल बुधवार सुबह करीब 11बजे दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद बढ़ गया।
इस पूरी घटना के बाद डीआइजी हरमनबीर सिंह गिल ने मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी और आदेश दिया कि इस मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply