America News:"रेसिप्रोकल टैरिफ" पर ट्रंप ने लगाया ब्रेक, चीन को दिया बड़ा झटका
नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप ने दो बड़े ऐलान किए, जो वैश्विक व्यापार और अर्थव्यवस्था के लिए अहम साबित हो सकते हैं। पहला, उन्होंने अपनी "रेसिप्रोकल टैरिफ" नीति को 90दिनों के लिए रोक दिया है, जिसका मतलब है कि चीन को छोड़कर बाकी सभी देशों पर लगने वाले ऊंचे टैरिफ अभी लागू नहीं होंगे। इन देशों पर अब अगले 90दिनों तक सिर्फ 10%का आधारभूत टैरिफ लागू रहेगा। ट्रंप ने कहा कि 75से ज्यादा देशों ने अमेरिका से व्यापारिक बातचीत के लिए संपर्क किया है और उन्होंने जवाबी टैरिफ नहीं लगाए, इसलिए यह रोक लगाई गई है।
इसके साथ ही ट्रंप ने चीन को लेकर ऐलान किया है कि ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को तुरंत प्रभाव से 125%तक बढ़ा दिया है। उन्होंने इसका कारण "चीन का विश्व बाजारों के प्रति असम्मान" बताया। यह कदम अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध को और तेज करने वाला है, खासकर तब जब चीन ने हाल ही में अमेरिकी सामानों पर 84%टैरिफ की घोषणा की थी। ट्रंप का कहना है कि चीन को यह समझना होगा कि अमेरिका और अन्य देशों को "लूटना" अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
घोषणाओं के बाद शेयर बाजार में बड़ा उछाला
इन घोषणाओं का असर तुरंत देखने को मिला। अमेरिकी शेयर बाजार में भारी उछाल आया, जिसमें S&P 500में 9.5%और डाउ जोन्स में करीब 3,000अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह अनिश्चितता अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि 90दिनों में कई देशों के साथ बातचीत पूरी कर पाना चुनौतीपूर्ण होगा। भारत के संदर्भ में, हम पहले से ही 10%आधारभूत टैरिफ के दायरे में हैं, इसलिए फिलहाल कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन चीन के साथ बढ़ता तनाव वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर असर डाल सकता है, जिसका भारत पर भी परोक्ष प्रभाव हो सकता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply