BSP सुप्रीमो मायावती को "मम्मी" बुलाकर बुरें फंसे पुनीत सुपरस्टार, दर्ज हुई FIR; मांगनी पड़ गई माफी

Puneet Superstar: गाजियाबाद के यूट्यूबर और बिग बॉस फेम पुनीत सुपरस्टार उर्फ प्रकाश कुमार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार गलत वजह से।उनका एक इंस्टाग्राम वीडियो, जिसमें वो बसपा सुप्रीमो मायावती को "मम्मी" कहकर पुकार रहे थे, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वीडियो में पुनीत भावुक अंदाज में कहते हैं, "मम्मी, मैं तुम्हें बहुत मिस करता हूं।" लेकिन ये मजाक बसपा कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया। 20अगस्त को गाजियाबाद के बसपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने शालीमार गार्डन थाने में शिकायत ठोक दी, जिसके बाद पुनीत पर FIR दर्ज हो गई। पुलिस ने कहा, "मामले की जांच चल रही है, और जो बनता होगा, वो एक्शन लेंगे।" सोशल मीडिया पर 1करोड़ फॉलोअर्स वाले पुनीत के लिए ये कंट्रोवर्सी नया ड्रामा बन गई है।
पुनीत का U-टर्न, मांगी माफी
FIR की खबर सुनते ही पुनीत सुपरस्टार ने डैमेज कंट्रोल मोड ऑन कर लिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालकर माफी मांगी और कहा, "मैंने मायावती जी को लेकर एक वीडियो बनाया था, लेकिन मेरा इरादा किसी की फीलिंग्स हर्ट करने का नहीं था। अगर किसी को बुरा लगा, तो मैं हाथ जोड़कर सॉरी बोलता हूं।" पुनीत ने वादा किया कि वो आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे। लेकिन सवाल ये है कि क्या ये माफी बसपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत कर पाएगी, या ड्रामा और बढ़ेगा?
कौन हैं पुनीत सुपरस्टार?
पुनीत सुपरस्टार, जिनका रियल नेम प्रकाश कुमार है, सोशल मीडिया के बेताज बादशाह हैं। कीचड़ में खाना खाना, नाले में लेटना—उनके ऐसे अतरंगी वीडियोज वायरल होने की गारंटी हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 में वो 24 घंटे भी नहीं हुए की उन्हें अपनी हरकतों की वजह से बाहर का रास्ता देख लिया। अब इस 'मम्मी' वाले वीडियो ने उन्हें फिर स्पॉटलाइट में ला दिया है। क्या पुनीत की माफी से मामला ठंडा होगा, या गाजियाबाद पुलिस कोई बड़ा एक्शन लेगी? ये तो वक्त बताएगा।
Leave a Reply