कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ‘पिछड़ों की कभी भी सूद नहीं ले सकती’
नई दिल्ली: कर्नाटक के विजयपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने भगवान बसवन्ना के शिक्षा को कुछ नहीं समझा, जिसने बाबा साहेब अंबेडकर का हमेशा विरोध किया, वो कांग्रेस कभी भी दलितों, पिछड़ों की कभी भी सूद नहीं ले सकती।
पीएम मोदी ने कोहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नाम पर कई योजनाएं शुरू की मगर लाभ बिचौलियों और भ्रष्टाचारियों को मिला। असली लाभार्थी तक तो उसका हक पहुंचा ही नहीं था। कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने कहा था कि केंद्र से 1 रुपया भेजते हैं तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है मगर 85 प्रतिशत भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जो भी काम करती है वो पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करती है तभी तो इतने महीनों से कर्नाटक के लाखों परिवारों को राशन मिल रहा है। 100 प्रतिशत राशन मिल रहा है, वरना पहले की तरह कांग्रेस इसमें से भी 85% राशन डालकर जाती है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक 5 नदियों का क्षेत्र है, फिर भी यहां सिंचाई के लिए उतने प्रयास नहीं हुए जितने होने चाहिए थे। यह भाजपा की डबल-इंजन सरकार है जिसने यहां अनेक सिंचाई प्रोजेक्ट पर काम किया है। कर्नाटक की माताओं-बहनों और बेटियों ने कांग्रेस सरकार की लापरवाही और अनदेखी की वजह से सबसे ज्यादा तकलीफें झेली हैं। कांग्रेस ने कभी महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और उनके रोजगार की चिंता नहीं की।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यकीन है कि कर्नाटक की जनता थकी और हारी कांग्रेस को नहीं बल्कि जोश से भरी भाजपा की टीम को अवश्य चुनने वाली है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply