उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के बीच राष्ट्रपति मुर्मू से मिले पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह, सियासी गलियारों में हलचल
PM Modi & Amit Shah Meet President Murmu: दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अलग-अलग मुलाकात की। यह मुलाकातें ऐसे समय में हुई हैं, जब उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी की यह मुलाकात उनकी यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की हालिया यात्रा के बाद राष्ट्रपति से पहली भेंट थी। हालांकि, इन मुलाकातों में हुई चर्चा का आधिकारिक ब्योरा सामने नहीं आया है, लेकिन इसे बेहद अहम माना जा रहा है। शनिवार शाम को गृहमंत्री अमित शाह की राष्ट्रपति से मुलाकात ने सियासी गलियारों में चर्चाओं को और हवा दे दी है। उपराष्ट्रपति पद के लिए 9सितंबर को होने वाले चुनाव के ऐलान के बीच इन मुलाकातों ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है।
उपराष्ट्रपति चुनाव और बिहार में विवाद
21जुलाई, 2025को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह पद खाली हो गया। चुनाव आयोग ने 1अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान किया, जिसमें 9सितंबर को मतदान होगा। इस बीच, बिहार में चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है, जिससे संसद का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इन घटनाओं ने देश की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है।
अंतरराष्ट्रीय मसले और सियासी गतिविधियां
यह मुलाकातें ऐसे समय में हुई हैं, जब अमेरिका ने भारत पर 25फीसदी टैरिफ और रूस से सैन्य उपकरण व कच्चा तेल खरीदने के लिए पेनल्टी लगाने की घोषणा की है। यह भारत के लिए एक नई चुनौती पेश कर रहा है। इससे पहले, 16जुलाई को भी पीएम मोदी ने मानसून सत्र से पहले राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। इन लगातार हाई-प्रोफाइल मुलाकातों ने सियासी गतिविधियों को और तेज कर दिया है, और आने वाले दिनों में इसके असर पर सभी की नजरें टिकी हैं।
Leave a Reply