नफे सिंह राठी हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता, 2 शूटर हुए गिरफ्तार
Nafe Singh Rathee Murder Case: नफे सिंह राठी हत्याकांड केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हरियाणा पुलिस के हत्थे 2 शूटर चढ़े हैं। हरियाणा पुलिस ने गोवा से 2 शूटर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पूरे मामले में झज्जर पुलिस आज खुलासा करेगी। झज्जर के एसपी ने फोन पर गिरफ्तारी की पुष्ठि की है।
पुलिस को मिली सफलता
खबर के अनुसार, दोनों शूटर के नाम सौरव और आशीष है। आरोपियों को झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, हरियाणा एसटीएफ के जॉइंट ऑपरेशन में गोवा से पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी सौरभ नांगलोई का रहने वाला है। इससे पहले पुलिस ने तीन आरोपी शूटर की फोटो और एक-एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की थी। वहीं, हरियाणा पुलिस की एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल चलने हरियाणा-पंजाब समेत गुवाहाटी गोरखपुर और नेपाल बॉर्डर के साथ लगते सभी एरिया में अपनी टीम में लगाई हुई थी।
2 शूटर हुए गिरफ्तार
पुलिस को टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से एक गुप्त जानकारी मिली थी कि फिलहाल आरोपी गोवा राज्य में मौजूद है और वहां दूसरी जगह जाने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, नेपाल के जरिए आरोपी बाहर जाने की फिराक में थे। उधर, पुलिस दो अन्य शूटर अतुल और नकुल के पीछे लगी है। बता दें, दोनों आरोपी को भी जल्द ही हिरासत में लिया जा सकता है। दोनों आरोपी कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के बाद सुबह की फ्लाइट से उन्हें लेकर बहादुरगढ़ आएगी। सोमवार को दोपहर बाद ही दोनों आरोपियों को बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नफे सिंह राठी की हुई हत्या
26 फरवरी 2024 को हरियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या कर दी गई थी। नफे सिंह राठी अपने काफिले के साथ जब जा रहे थे तो आरोपी चारों शूटर्स ने रेलवे फाटक पर घेरकर नफे सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां मारी थी। उनकी और उनके एक समर्थक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गए थे। तब से पुलिस को आरोपियों की तलाश थी।
Leave a Reply