मालदीव में पीएम का जलवा,मुइज्जू ने गले लगा किया स्वागत; पूरी कैबिनेट एयरपोर्ट पर रही मौजूद

PM Modi Reach Maldives: ब्रिटेन दौरा समाप्त होने के बाद पीएम मोदी मालदीव पहुंच गए हैं। अपने दो देशों के दौरे में पीएम मोदी ब्रिटेन के बाद मालदीव गए हैं। मालदीव पहुंचने पर वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया। इस दौरान मालदीव सरकार की पूरी कैबिनेट एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद थी। जिसमें मालदीव के विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री , वित्त मंत्री और होमलैंड सिक्योरिटी मंत्री भी मौजूद थे।
बता दें कि पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के निमंत्रण पर मालदीव पहुंचे हैं। मालदीव के स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रण दिया गया है। साथ ही ये साल भारत और मालदीव के राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरा होने का प्रतीक है।
पीएम मोदी का मालदीव में कार्यक्रम
मालदीव पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले रिपब्लिक स्क्वायर में उनका औपचारिक स्वगात किया जाएगा। उसके बाद पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। उसके बाद फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होनी है। कई समझौतों का आदान-प्रदान व परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन होगा। दोनों देश औपचारिक बयान जारी करेंगे। फिर विदेश सचिव द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समझौतों की जानकारी दी जाएगी। अंत में राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा भोज का आयोजन किया जाएगा।
मालदीव जाने से पहले क्या बोले पीएम मोदी?
वहीं, मालदीव जाने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति मुइज्जू और अन्य राजनीतिक नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों की प्रतिक्षा कर रहा हूं। जिससे एक व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के हमारे संयुक्त विजन को आगे बढ़ाया जा सके। साथ ही हिंद महासागर में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए हमारे सहयोग को एक नई ऊंचाई तक ले जाए। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मालदीव की यात्रा नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी को मजबूत देने में अहम भूमिका निभाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply