पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हुई किरकिरी, आईपीएल के लिए अनसोल्ड रहे प्लेयर के चक्कर में कटवाई नाक
PSL Eyes On Unsold Player: चैम्पिंयस ट्रॉफी 2025की माथापच्ची के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने नई मुसीबत सामने आ गई है। इसका सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान सुपर लीग का अगला सीजन और उसका शेड्यूल है। इन सभी कारणों के चलते पीसीबी ने एक ऐसा निर्णय लिया है, जिसने क्रिकेट जगत में उसी की किरकिरी करा दी है।
दरअसल, इसे मजबूरी ही कह सकते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग में जो विदेशी खिलाड़ी नहीं बिके हैं। यानी जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला अब उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी खरीदेगी। इसके लिए एक आईपीएल के अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है।
अनसोल्ड खिलाड़ी पर दांव लगाएगा पीसीबी
दरअसल, यह सबकुछ इसलिए हो रहा है। क्योंकि, अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025खेली जानी है। जबकि इसी दौरान हर साल पीएसएल खेला जाता है। मगर अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के चलते पीाएसएल को आगे बढ़ाया जाएगा। यानी पीएसएल के अगले सीजन को आगे बढ़ा दिया गया है। अब पीएसएल अगलेसाल मार्च-अप्रैल में खेला जाएगा।इसी दौरान आईपीएल भी होगा। ऐसे में आईपीएल और पीएसएल के बीच टकराव होगा। ऐसे में सभी को पता है कि विदेशी खिलाड़ी आईपीएल को ज्यादा तरजीह देते हैं क्योंकि, यहां से उन्हें मोटा पैसा कमाने को मिलता है।
खिलाड़ी को खरीदने को मजबूर
यही वजह है कि पीएसएल की फ्रेंचाइजी किसी भी तरह की परेशानियों से बचने के लिए आईपीएल के अनसोल्ड खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मजबूर हैं। इससे यह होगा कि वो विदेशी खिलाड़ी पीएसएल को बीच में नहीं छोड़ेंगे। जबकि इससे पहले कई बार ऐसा देखा गया है कि आईपीएल के लिए कई विदेशी खिलाड़ियों ने पीएसएल को बीच में ही छोड़ा है। इससे टूर्नामेंट परेशानी में आ जाता था और रोमांच फीका पड़ जाता था।
Leave a Reply