Delhi Elections: AAP की दूसरी लिस्ट जारी, पटपड़गंज से अवध ओझा को भी मिला टिकट

Delhi Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 20नए चेहरों को टिकट दिया गया है। इससे पहले, 21नवंबर को पार्टी ने पहली सूची जारी की थी, जिसमें 11उम्मीदवारों के नाम थे। अब तक, आम आदमी पार्टी कुल 31उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2025में होने की संभावना है, हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। बावजूद इसके, आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी के नेता, खासकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तीसरी बार सत्ता में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
अवध ओझा को मिला टिकट
आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची में एक अहम बदलाव हुआ है। मनीष सिसोदिया, जो अब तक पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते थे, इस बार जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। पटपड़गंज से सिसोदिया की जगह यूट्यूबर और शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया गया है। ओझा हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
विधायकों के परिवार के सदस्य भी चुनावी मैदान में उतरे
पार्टी ने कुछ मौजूदा विधायकों के परिवार के सदस्यों को भी टिकट दिया है। मुस्तफाबाद से विधायक हाजी यूनुस का टिकट काटकर आदिल अहमद खान को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, चांदनी चौक से विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे पुरंदीप सिंह साहनी और कृष्णा नगर से विधायक एस. के. बग्गा के बेटे विकास बग्गा को भी टिकट मिला है।
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल के स्थान पर जितेंद्र सिंह शंटी को टिकट दिया गया है। इन बदलावों से यह स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी ने नए चेहरों को मौका देने के साथ-साथ अपने मौजूदा नेताओं और उनके परिवारों को भी चुनावी मैदान में उतारा है।
उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
1.नरेला- दिनेश भारद्वाज
2.तिमारपुर- सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
3.आदर्श नगर- मुकेश गोयल
4.मुंडका- जसबीर कराला
5. मंगोलपुरी- राकेश जाटव धर्मरक्षक
6.रोहिणी- प्रदीप मित्तल
7.चांदनी चौक- पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)
8.पटेल नगर- प्रवेश रतन
9.मादीपुर- राखी बिडलान
10.जनकपुरी- प्रवीण कुमार
11.बिजवासन- सुरेंद्र भारद्वाज
12.पालम- जोगिंदर सोलंकी
13.जंगपुरा- मनीष सिसौदिया
14.देवली- प्रेम कुमार चौहान
15.त्रिलोकपुरी- अंजना पारचा
16.पटपड़गंज- अवध ओझा
17.कृष्णा नगर- विकास बग्गा
18.गांधी नगर- नवीन चौधरी (दीपू)
19.शाहदरा- पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी
20.मुस्तफाबाद- आदिल अहमद खान
Leave a Reply