दिल्ली की जहरीली हवा से नहीं मिल रही राहत, AQI 300 के पार पहुंचा; जानें कैसा है आपके इलाके का हाल
Delhi AQI:देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जहां हवा में घुला जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। 08 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 318 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। कई इलाकों में यह 300 से ऊपर पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-NCR में जहरीली धुंध की चादर छाई हुई है, और आने वाले दिनों में भी इसमें सुधार की उम्मीद कम है।
दिल्ली में कितना है AQI?
दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में हैं, जहां AQI 300 से ज्यादा है। आनंद विहार में AQI 354 (बहुत खराब), आईटीओ में AQI 354 (बहुत खराब), अक्षरधाम: AQI 354 (बहुत खराब), इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास का AQI 294 (खराब), बवाना और मुंडका में AQI 350 से ऊपर, लोनी और गाजियाबाद में AQI 297 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस, आर्द्रता 68% और हवा की गति 1 मीटर प्रति सेकंड होने से प्रदूषण फैल नहीं पा रहा।
बता दें, दिल्ली में प्रदूषण के मुख्य कारण वाहनों से निकलने वाला धुआं, पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना, निर्माण कार्य और मौसमी बदलाव हैं। रविवार (7 दिसंबर) को AQI 308 था, जो सोमवार को बढ़कर 318 पहुंच गया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, 'बहुत खराब' AQI (201-300) में सभी लोगों को प्रभावित होने का खतरा है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन रोगियों को। सलाह दी जा रही है कि बाहर व्यायाम से बचें और मास्क पहनें।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply