Haryana News: नरवाना में गैस सिलेंडर फटा, मकान में लगी भीषण आग; लाखों का नुकसान
Narwana News: हरियाणा के नरवाना क्षेत्र के ढाकल गांव में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार गांव निवासी पवन के मकान में गैस सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे मकान की छत व घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। हादसे में पवन को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह घर की महिला चाय बनाने के लिए सिलेंडर के पास गई थी कि अचानक आग भड़क उठी। शोर सुनकर परिवार के लोग तुरंत बाहर निकल आए। गनीमत यह रही कि विस्फोट के समय सिलेंडर के बिल्कुल पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
पूरे गांव में दहशत का माहौल
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुँचे और आग बुझाने में जुट गए। साथ ही प्रशासन व दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को मुआवजा एवं आर्थिक सहायता देने की मांग की है। हादसे के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं और पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply