हुमायूं कबीर ने नई पार्टी बनाने का किया ऐलान, ओवैसी के साथ बंगाल चुनाव में उतरने की तैयारी
Humayun Kabir Announces New Party: तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ लड़ेंगे। हालांकि, अभी उन्होंने अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान नहीं किया है। आपको बता दें कि पिछले कई सप्ताह से हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद को लेकर सुर्खियों में है। उन्होंने 6 दिसंबर को मुर्शीदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखी।
हुमायूं कबीर ने अपनी पार्टी के बारे में बताते हुए कहा कि मैं एक नई पार्टी बनाऊंगा जो मुसलमानों के लिए काम करेगी। बंगाल चुनाव को लेकर उन्होंने 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा किया और कहा कि मैं बंगाल चुनाव में एक बड़ा गेमचेंर बनूंगा। उन्होंने कहा कि मैं एआईएमआईएम के संपर्क में हूं और उसके साथ ही चुनाव लड़ूंगा। मैंने ओवैसी से बात की है।
टीएमसी से किए गए थे निलंबित
बता दें कि कबीर को टीएमसी ने सांप्रदायिक राजनीति करने के आरोप में इस हफ्ते की शुरुआत में निलंबित कर दिया गया था। कबीर ने कहा था कि मैं कुछ भी असंवैधानिक नहीं कर रहा हूं। उपासना स्थल बनाना एक संवैधानिक अधिकार है। बाबरी मस्जिद बनाई जाएगी। कबीर ने दावा किया कि नींव रखने के कार्यक्रम में करीब चार लाख लोग शामिल हुए।
बाबरी विध्वंस बरसी के दिन कार्यक्रम
मस्जिद की नींव 6दिसंबर को रखी गई क्योंकि, इसी दिन 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहा दी गई थी। इस आयोजन के तिथि चयन को लेकर भी तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आई।
बता दें कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बीच कबीर ने मौलवियों के साथ फीता काटकर मस्जिद की नींव रखी। जबकि वास्तविक मस्जिद निर्माण स्थल आयोजन स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर था। मस्जिद की नींव रखने के दौरान धार्मिक नारे भी लगाए गए। वहां पर मौजूद लोगों में से कई प्रतीकात्मक रूप से अपने सिर पर ईंट लिए हुए थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply