सेना ने लाइव टीवी पर किया तख्तापलट का दावा, सरकार ने मानने से किया इनकार
Coup In Benin: बीते कुछ समय से पश्चिम अफ्रीका के कई देशों में तख्तापलट हो चुका है। इस बार तख्तापलट पश्चिम अफ्रीकामें हुआ है। रविवार को सोल्जर्स का एक समूह अचानक राज्य टीवी पर दिखाई दिया और सरकार को तुरंत भंग करने का आदेश दे दिया।
खुद को मिलिट्री कमेटी फॉर रिफाउंडेशन कहने वाले इस समूह ने देश के राष्ट्रपति और सभी संवैधानिक संस्थाओं को हटाने का ऐलान किया। कमेटी ने लेफ्टिनेंट कर्नल पास्कल टिग्री को अपना नया प्रमुख नियुक्त किया। कम से कम आठ सैनिकों का एक समूह टीवी पर एक साथ आए और कहा कि कर्नल टिग्री पास्कल की अगुवाई में गठित एक सैन्य समिति ने सत्ता संभाल ली है।
बेनिन सरकार ने किया इनकार
बेनिन के गृह मंत्री ने कहा कि सशस्त्र बलों ने तख्तापलट की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बता दें कि 1960 में फ्रांस से आजादी मिलने के बाद बेनिन में कई बार तख्तापलट हो चुका है। खासकर शुरुआती दशकों में। हालांकि, 1991 के बाद देश में राजनीतिक स्थिरता बनी हुई है। राष्ट्रपति पैट्रिस तालोन 2016 में सत्ता में थे और अगले साल अप्रैल में पद छोड़ने वाले थे। उनके उत्तराधिकारी माने जा रहे पूर्व वित्त मंत्री रोमुआल्ड वडाग्नी चुनाव में सबसे आगे थे। लेकिन चुनाव को रद्द कर दिया गया था।
संविधान में किया गया था संशोधन
पिछले महीने ही बेनिन की संसद में राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच साल से बढ़ाकर सात साल कर दिया गया था। लेकिन, राष्ट्रपति के कार्यकाल को दो टर्म तक सीमित कर दिया गया था। ऐसे में तख्तापलट बेनिन की राजनीति में बड़ा मोड़ माना जा रहा है। बता दें कि पिछले गिनी बसाऊ में भी सेना ने तख्तापलट किया था। जहां राष्ट्रपति उमारो एंबोलो को उनके पद से हटा दिया गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply