नक्सली मज्जी ने गिरोह के साथ किया आत्मसमर्पण, ये 3 राज्य हुए नक्सलमुक्त
Majji Surrendered: सुरक्षाबलों को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सोमवार, 8 दिसंबर को कुख्यात नक्सली कमांडर एवं सेंट्रल कमेटी मेम्बर (CCM) रामधेर मज्जी ने अपने 11 साथियों के साथ छत्तीसगढ़ के बकरकट्टा में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। रामधेर मज्जी की तुलना कुख्यात नक्सली नेता हिडमा से किया जाता था। इस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम रखा किया गया था।
कई हथियार भी हुए बरामद
वहीं, इस बड़े आत्मसमर्पण के बाद MMC जोन (महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़) को नक्सल मुक्त घोषित कर दिया गया है, जो इस क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों की एक ऐतिहासिक जीत है। इन आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में करने वाले 12 माओवादी कैडरों में रामधेर मज्जी (CCM) के अलावा तीन डिविजनल वाइस कमांडर (DVCM) और अन्य प्रमुख सदस्य शामिल हैं।
आत्मसमर्पण के समय उनके पास से AK-47, 30 कार्बन, इंसास, 303 और एसएलआर (SLR) जैसे घातक हथियार बरामद किए गए। सरेंडर किए गए माओवादी कैडरों की लिस्ट में रामधर मज्जी, चंदू उसेंडी, ललिता, जानकी, प्रेम, रामसिंह दादा, सुकेश पोट्टम, लक्ष्मी, शीला, सागर, कविता और योगिता में शामिल हैं।
हाल ही मारा गया था हिडमा
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने हिडमा को मार गिराया था। माडवी हिडमा बस्तर क्षेत्र का एक कुख्यात नक्सली कमांडर और सीपीआई की सेंट्रल कमेटी का युवा सदस्य था। वह PLGA बटालियन-1 का प्रमुख था और 2010 का ताड़मेटला हमला, 2013 का झीरम घाटी नरसंहार जैसे 26 से ज्यादा बड़े हमलों का मास्टरमाइंड था, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply