Delhi News: कालकाजी में पारिवारिक त्रासदी, 3 लोगों की मौत से इलाके में सन्नाटा; जांच में जुटी पुलिस
Delhi Crime News: दिल्ली के कालकाजी इलाके में 12दिसंबर शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मरने वालों में एक मां और उसके दो बेटे शामिल हैं। यह मामला तब प्रकाश में आया जब कोर्ट के आदेश पर घर खाली कराने पहुंची टीम ने दरवाजा खोला। पुलिस जांच में यह सामूहिक आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। मौके से मिले सुसाइड नोट में गहरे अवसाद और आर्थिक संकट का जिक्र है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, यह घटना कालकाजी के जी-70बी पते पर हुई, जहां किराए के मकान में रहने वाली 52वर्षीय अनुराधा कपूर और उनके दो बेटे 32वर्षीय आशीष और 27वर्षीय चैतन्य रहते थे। बीती दोपहर करीब 2:47बजे पुलिस को पीसीआर कॉल मिली। कोर्ट की बेलिफ टीम मकान मालिक के पक्ष में आए आदेश को लागू करने पहुंची थी, क्योंकि परिवार लंबे समय से किराया नहीं दे रहा था। घर पहुंची पुलिस को जब अंदर से कोई हलचल सुनाई नहीं दी, तो उन्होंने डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया। लेकिन अंदर का नजारा देखकर सभी स्तब्ध रह गए। मां और दोनों बेटे छत के पंखे से लटके हुए थे। पुलिस ने तुरंत तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में किसी बाहरी हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिले।
सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और अवसाद का जिक्र
पुलिस जांच में पता चला कि अनुराधा के पति की मौत कुछ साल पहले हो चुकी थी और तब से परिवार गहरे कर्ज में डूबा हुआ था। दोनों बेटे बेरोजगार थे। परिवार दिसंबर 2023से इस मकान में रह रहा था, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से परिवार ने दो साल से ज्यादा समय से कोई किराया नहीं दिया था। ऐसे में मकान मालिक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और बेदखली का आदेश हासिल कर लिया। वहीं, मौके से बरामद सुसाइड नोट में परिवार ने लंबे समय से चले आ रहे अवसाद का जिक्र किया है। नोट में आर्थिक संकट को मुख्य वजह बताया गया। पड़ोसियों ने बताया कि परिवार मुश्किलों में था और ज्यादा किसी से बात नहीं करता था।
पुलिस की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने BNSS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, और परिवार की आर्थिक स्थिति, पिछले किराए के विवादों तथा मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है। फिलहाल किसी दूसरे पर शक की कोई बात सामने नहीं आई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply