MUMBAI: नशे में धुत ड्राइवर ने 2 लोगों पर चढ़ाई कार, 1 की मौके पर ही मौत
Road Accident: दक्षिण मुंबई में एक भयंकर सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफतार SUV ने 2 लोगों को जोर दार टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण मुंबई के भूलाभाई देसाई रोड़ पर हुआ। इस हादसे में 2 में से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक व्यकित गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी की पहचान 26 वर्षीय रौनक गनात्रा के रूप में की है, जो SUVचला रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, जब उसने दोनों लोगों को कार से टक्कर मारी थी तब वह नशे की हालत में था। इसके साथ ही पुलिस ने पीड़ितों में से एक की पहचान 22 वर्षीय अंशुकुमार राय के रूप में की है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी रौनक गनात्रा को पकड़ लिया गया।
गांवदेवी पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC)की धारा 304(2), 338, 279 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply